Recent Posts

Generic medicine information meaning in hindi in india

Generic medicine information meaning in hindi in india

जेनेरिक तथा ब्रांडेड दवाये क्या होती है ? ब्रांडेड दवाये इतनी महंगी और जेनेरिक इतनी सस्ती क्यों होती है ? ब्रांडेड और जेनेरिक मैं क्या अंतर होता है ?



Generic medicine information meaning in hindi

Generic medicine information meaning in hindi in india, what is generic medicine,
Generic Medicine

            जेनेरिक दवाये ब्रांडेड दवाओं की तरह ही समान रूप से ही सुरक्षित है और ब्रांडेड दवाओं जैसी ही प्रभावकारी है| कुछ लोगो को ऐसा लगत है की ब्रांडेड दवाये महंगी होती है, तो उसकी quality (गुणवत्ता) भी उसी तरह बढ़िया होती है | मगर यह नियम मेडिसिन छोड़के अन्य सुपरमार्केट की वस्तुओ पे लागु होता है | ( वह भी कुछ हद तक )

     उदा. जब हम सुपरमाकेट से कोई भी वस्तु खरीदते है | जैसे की हम अगर आटा खरीदते है तो अलग अलग ब्रांड की कीमते अलग अलग होती है | गेंहूँ की गुणवत्ता पर आटे की गुणवत्ता निर्भर करती है | अगर अच्छे गुणवत्ता का गेंहूँ  महंगा मिलता है तो उस गेंहू के आटे की कीमत भी महँगी होती है | मगर यह नियम दवाओं पर लागु नहीं होता है | 


Generic medicine information meaning in hindi
Generic medicine information


     उदा. अगर Paracetomol 325mg  मात्रा किसी दवा में है, तो उस दवा का निर्माण करने वाले ब्रांडेड और जेनेरिक दवाओं में Paracetomol शुद्ध रूप से 325 mg की मात्रा में ही मिलेगी | क्यों को वह दवा FDA  मानकों और पैरामीटर्स के तहत ही बनाई जाती है | जेनेरिक और ब्रांडेड दवाये खाद्य एव औषधि प्रशासन (FDA) के नियम और मानकों के तहत ही निर्माण करनी पड़ती है | यही ऐसा नहीं होता है तो, उसकी ब्रिकी को मंजूरी नहीं दी जाती है | जेनेरिक दवाये ब्रांडेड दवाओं की तुलना में ताकत,शुद्धता, गुणवत्ता और खुराक के रूप में समान स्तर पर होती है |

Major Diffrence between Generic and branded. जेनेरिक और ब्रांडेड दवाओं में क्या अंतर है | 


     Generic और Branded दवाओं में मुख्य अंतर सिर्फ कीमत का होता है | Generic दवाये ब्रांडेड दवाओं की तुलना में बहुत सस्ती होती है | Generic दवाये ब्रांडेड दवाओं की तुलना में 40% से 70% कम कीमत पर मिलती है | गुणवत्ता, ताकत, शुद्धता, और खुराक इन सभी पैमानोपे Generic और ब्रांडेड दवाये समान होती है | जेनेरिक दवाये की ब्रांडिंग नहीं की जाती है, याने की दवाओं की Advertising, Attractive packging पर खर्चा नहीं किया गया है |


Generic दवाये सस्ती क्यों होती है | Branded दवाये इतनी महंगी क्यों होती है | Why Generic Medicine are so Cheap ?


1) इनकी मार्केटिंग पर पैसा खर्च नहीं होता है |
2) डॉक्टरों को इन दवाओं को prefer करने के बदले नगद कॅश, फॉरेन ट्रिप या       कोई उपहार नहीं दिया जाता |
3) Attractive packaging और महंगी advertising नहीं की जाती है |


जेनेरिक दवा क्या है | What is Generic Medicine ?

     जब भी कोई दवा निर्माता कंपनी नई दवा की खोज/ निर्माण कराती है |  तो उस कंपनी को एक निश्चित समय के लिए उस दवा का पेटेंट मिलता है | उस समय तक अन्य कोई भी उस दवा का निर्माण नहीं कर सकता है | लेकिन पेटेंट अवधि ख़त्म हो जाने के बाद उन दवाओं का निर्माण कोई भी कंपनी कर सकती है | लेकिन उन दवाओं का निर्माण उसी पैरामीटर्स और उसी मानकों के तहत करना होता है | उन दवाओं को जेनेरिक कहते है |

इन जेनेरिक दवाओं का सबसे बड़ा लाभ वृद्धो को, नियमित रूप से दवाये लेने वाले (जैसे की High Bloodpressure और डाईबेटिस के मरीज) को होता है | क्यों को दवाओं पे होने वाला बजट 40% से 70% कम हो जाता है | 

जरूर पढ़े : डायबिटीज के प्रमुख लक्षण, उनकी वजह और कैसे करे कण्ट्रोल | Diabetes Symptoms, causes and How to contol it

डॉक्टर जेनेरिक दवाये क्यों नहीं लिख के देते है | Why Doctor don't wirte Generic Medicine

Generic medicine information meaning in hindi india, what is generic medicine
Doctors Prescription

    जेनेरिक दवाये न लिखने को लेकर डॉक्टर कई तर्क देते है | इन डॉक्टरों का कहना होता है की जेनेरिक दवाओं में गुणवत्ता का ध्यान नहीं दिया जाता है | यह दवाये सही पैरामीटर्स के तहत नहीं बनती | बल्कि यह बात बिल्कुल  गलत है | इसके पीछे असली कारन यह है की ब्रांडेड दवाये prescribe करने पर इन डॉक्टरों को दवा कंपनी से उपहार, भेटवस्तू, फॉरेन ट्रिप, नगद कॅश, होम एप्लायंस मिलते है | और उसकी लालच में डॉक्टर्स महँगी दवाये मरीजों को लिखके देते है |
आप ने अक्सर डॉक्टर के केबिन के बाहर  सूट  बूट और टाई लगाए लोग देखे होंगे यह लोग दवा कंपनी के सेल्स पर्सन होते है | वह डॉक्टरों को अपनी कंपनी की ब्रांडेड दवा मरीजों को prescribe  करने को प्रोत्साहित करते है | जिसके बदले उन्ह डॉक्टर को कुछ न कुछ देने का आमिष  भी देते है |


जेनेरिक दवाये मिलने का स्थान Generic Medicine near me 

भारत में प्रधानमंत्री जन  औषधि केंद्र हर राज्य, हर शहर में पाए जाते है | जहाँ पर सभी प्रकार की जेनेरिक दवाये उपलब्ध है | आप भारत सरकार  की BPPI ( Burea of Pharma PSU of India ) की वेबसाइट पर जाकर नजदीकी प्रधामंत्री जन औषधि केंद्र जान सकते है | नीचे कुछ लिंक है जेनेरिक दवाये मिलने  हेतु।

1 प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र
2 Generico मेडिकल स्टोर्स, मुंबई
3 प्रबोधन औषधपेढी, मुंबई 

ऑनलाइन भी आप अपनी दवाओं का सस्ता विकल्प ढूंढ सकते है | 

नोट : अगर आपको दवा के कंटेंट के बारे ज्यादा जानकारी नहीं है तो, आप अपनी दवाओं के बदले अन्य कोई जेनेरिक दवाये लेने से पहले अपने डॉक्टर्स से जेनेरिक दवा के कंटेंट और अपनी दवा का कंटेंट समान होने की जाँच करा ले | 

जरूर पढ़े : Weight Gain Reasons hindi वज़न बढ़ने के 10 प्रमुख कारण |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ